IPL 2021 | धोनी के सामने होंगे आज पंच गुरु और चेला आज कौन मारेगा बाजी | IPL MS Dhoni

IPL 2021 | धोनी के सामने होंगे आज पंच गुरु और चेला आज कौन मारेगा बाजी | IPL MS Dhoni Biography Trendz
Image Credit.. InsideSport.com

IPL 2021 Match:  दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज महा मुकाबला खेला जाएगा इस दौर में गुरु और शिष्य दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को आप सबको मिलेगा इस मैच में किस टीम का पल्ला भारी पड़ता है चलिए देखते हैं

IPl 2021 के 14 वें संस्करण के दूसरे मुकाबले में आज वानखेड़े स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है मुकाबला आज शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा सबकी नजर दोनों टीमों के बीच घड़ी हुई है कि कौन इस मुकाबले को हासिल कर पाता है देखना यह है कि आज चेन्नई सुपर किंग्स बाजी मार दी है या दिल्ली कैपिटल बाजी मारती है

Read More….Chennai Super King (IPL2021) Team, Score, Members, Match Live, Live Score, Schedule, More

चेन्नई सुपर किंग्स के पास है काफी खतरनाक प्लेयर्स

पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का बहुत ही खराब प्रदर्शन जनता को देखने को मिला था परंतु आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी काफी रोचक और डुप्लेसिस पर निर्भर करेगी लेकिन देखना यह भी है कि सुरेश रैना की वापसी जो पिछले सीजन में व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल सके थे इस बार बहुत जरूर खेल रहे हैं तो ऐसा नहीं हो जाए कि सुरेश रैना ही चेन्नई सुपर किंग्स को अपने मुकाम पर पहुंचा दें

चेन्नई सुपर किंग्स :  महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान विकेट कीपर) सुरेश रैना , नारायण जगदीषण, ऋतुराज गायकवाड, दीपक चाहर, केएम आसिफ ,अंबाती रायडू, करण शर्मा ,शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा ,रोबिन उथप्पा, हरिशंकर रेडी ,भगत वर्मा, साईं किशोर, इमरान ताहिर ,चेतेश्वर पुजारा ,आदि खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आप सभी को टीवी पर खेलने को देखने को मिलेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *